---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Online Video Editing : Video Editing सीखकर घर बैठे कमाये हर महीने लाखो रुपये 

Published vikram on: December 2, 2025
Online Video Editing
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Online Video Editing

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye: फ्रीलांसर बनकर पैसा कमाना आसान तो नहीं है । अगर आप अच्छी स्किल्स का इस्तेमाल करेंगे, तो फ्रीलांसर बनकर काफी पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो काफी सारी स्किल्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वीडियो एडिटिंग अगर आपको आती है, तो आपके लिए बहुत अच्छा है । क्योंकि आज के समय में वीडियो एडिटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो एडिटर की आवश्यकता होती है। 

अगर आपने वीडियो एडिटिंग सीख ली और एक या दो महीने अच्छे से प्रैक्टिस कर ली‌। तो आप महीने का 50000 आराम से कमा सकते हैं और पैसा कमाने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं है। ऑनलाइन ही आपको बहुत सारे क्लाइंट मिल जाएंगे। चलिए पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी जान लेते हैं की वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए(Video Editing Se Paise Kaise Kamaye)।


Online Video Editing : Video Editing Se Paise Kaise Kamaye Online Or Offline?

अगर आप को वीडियो एडिटिंग काफी अच्छे तरीके से आती है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जो वर्क फ्रॉम होम प्रोवाइड करती है। इसके अलावा कुछ क्लाइंट्स भी हैं, जिनके यूट्यूब चैनल  है, वो भी  वीडियो एडिटिंग का काम घर से देते हैं।

यदि आप ऑफलाइन जॉब करना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन भी आपके पास अवेलेबल है। आप किसी भी मीडिया सेक्टर या फिर कंपनी में वीडियो एडिटर की ऑफलाइन जॉब कर सकते हैं। जहां से आपको 40 से ₹50000 महीना आसानी से मिल जाएगा । fresher को शुरुआत में थोड़े कम पैसे मिलते हैं, लेकिन बाद में सैलरी बढ़ जाती है।

Video Editing Best Tools 2020 List

For Smart Phone Users

  • KineMaster 
  • Power Director
  • Filmora
  • InShot
  • YouCut

For Laptops Or Computer 

  • Pinnacle Studio
  • Premiere Pro
  • CyberLink PowerDirector
  • Adobe


Note- वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे करना है, इस बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं।

Video Editing Se Paise Kamane Ka Best Tarika

Earn From Freelancing

वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका यह है कि आप फ्रीलांसर बनकर वीडियो एडिटिंग करें । अगर आप फ्रीलांसर वीडियो एडिटर बनेंगे तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आपको एक साथ कई क्लाइंट के साथ काम करने का मौका मिल जाता है।

जब हम वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो हम सिर्फ एक क्लाइंट के लिए नहीं बल्कि विभिन्न क्लाइंट को एक साथ हैंडल कर सकते हैं। आज के समय बहुत बड़ी कंपनियां ऐसी है, जो फ्रीलांसर वीडियो एडिट ढूंढ रही है और वह पैसे भी हर प्रोजेक्ट के अनुसार अच्छे देते हैं ।

इसके अलावा फ्रीलांसर वीडियो एडिटिंग से आप, यूके, यूएसए और दूसरी कंट्री के क्लाइंट के लिए भी वर्क कर सकते हैं । जहां आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा। फ्रीलांसर वीडियो एडिटर बनकर आप फ्लैक्सिबल टाइम और बिना काम के प्रेशर के काम कर सकते हैं। अच्छा वेतन पा सकते हैं।

यह भी देखें:- Paytm First Games App : गेम खेलो, कैश जीतों। Paytm First Games से पैसे कैसे कमाएँ? जानिए पूरी जानकारी!

Earn From Job

 आप किसी भी अच्छी कंपनी में ऑफलाइन जॉब कर सकते हैं। लेकिन कंपनी में वीडियो एडिटर की जॉब करते समय आपको फिक्स टाइमिंग का ध्यान रखना होगा। ऑफिस टाइमिंग को फॉलो करना होगा और यहां पर आप अगर जॉब कर रहे हैं, तो आप सिर्फ Job ही कर पाएंगे । अन्य क्लाइंट्स का वर्क नहीं कर पाएंगे । Job में आपको Fix सैलरी मिलेगी.

Open Your YouTube Channel

अगर आप वीडियो एडिटिंग प्रो लेवल की करना जानते हैं या फिर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग आती है, तो आप अपना यूट्यूब चैनल भी ओपन कर सकते हैं . यूट्यूब चैनल आज के समय में इनकम का काफी अच्छा सोर्स है .

लेकिन शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी होगी। मान लीजिए की 6 से 7 महीने तक तो आपको ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं लगानी है। अगर आप यूट्यूब पर 6 महीना काम कर देंगे, तो आपका यूट्यूब चैनल काफी अच्छा चल जाएगा।

लेकिन यूट्यूब चैनल आप कुछ यूनिक तरीके का खोलें। अपना कंटेंट बनाएं । किसी का कंटेंट कॉपी ना करें। वीडियो एडिटिंग परफेक्ट करें। अगर वीडियो एडिटिंग अच्छी होगी, तो यूजर्स को आप की वीडियो से अट्रैक्ट होंगे, वो बार-बार आपकी वीडियो देखेंगे।

Earn From Instagram 

वीडियो एडिटिंग स्किल के माध्यम से आप यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम से भी पैसा कमा सकते हैं । इंस्टाग्राम पर अच्छी-अच्छी रील्स बनाकर अपलोड करें ।

जब आपके इंस्टाग्राम चैनल पर अच्छे views आ जाएंगे, तो आप इंस्टाग्राम से भी पैसा कमाना शुरू कर देंगे। Ads, प्रमोशन और बहुत सारे ऐसे ऑप्शन है, जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं।

Make Channel On Facebook

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूछा जाए, तो फेसबुक का नाम पहले नंबर पर आता है। फेसबुक पर कई मिलियन बिलियन यूजर्स हर टाइम ऑनलाइन रहते हैं।

अगर आप वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं,तो आप फेसबुक चैनल ओपन कर सकते हैं। लेकिन चैनल को Grow  करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की वीडियो एडिटिंग कैसे करनी है।

फेसबुक पर वीडियो कैसे अपलोड करनी है। टैक्स क्या होते हैं और थंबनेल, फीचर इमेज और अन्य कीवर्ड  क्या होते हैं। इन सब के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं। जहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं।

वीडियो एडिटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

वीडियो एडिटिंग से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। अगर आप अकेले वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो आप फ्रीलांसर बन कर 30 हजार से 50000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। अगर आपने video editing service देने के लिए पूरी टीम बना दी है,तो आप महीने का लाखों कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप यूके, यूएस और अन्य क्लाइंट के लिए फ्रीलांसर वीडियो एडिटर बनकर काम कर रहे हैं, तो यहां पर भी आप महीने का लाखों कमा सकते हैं। आपको अगर अच्छी कंपनी हायर करेगी ,तो सैलरी भी आपको अच्छे ही मिलेगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको video editing कैसी आती है।

अगर आपको बेसिक वीडियो एक्टिंग आती है, तो शायद आपको अच्छा वेतन न मिले। लेकिन प्रो लेवल और एडवांस लेवल की भी वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आपको काफी सारी इंटरनेशनल कंपनी से भी काम मिल सकता है‌।

यह भी देखें:- Content Writing Jobs : बिना ऑफिस जाए, घर बैठे कमाये हर महीने हजारों रुपये 

Something Keep In Mind During Video Editor Work


  • जितना हो सके ,आपको प्रैक्टिस करनी होगी। क्योंकि प्रेक्टिस ज्यादा होगी, तो आपके काम में परफेक्शन भी उतनी ज्यादा होगी।
  • प्रोजेक्ट मिलने के बाद आप उसे समय पर कंप्लीट करें, ताकि आपको फीडबैक अच्छा मिल सके और आपकी पोर्टफोलियो और मजबूत हो सके।
  • कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा कंपनी या फिर किसी बड़े क्लाइंट के साथ अपना कोई इंटर्नशिप जरूर करें।
  • अगर आपको वीडियो एडिटिंग समझ नहीं आ रही है, अच्छे क्लाइंट नहीं मिल रहे हैं। आप अच्छे से काम नहीं कर पा रहे हैं, तो वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए कोर्स को जरूर देखें।


Conclusion –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दिया की वीडियो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमाए । उम्मीद करते हैं कि आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा। अगर आप वीडियो एडिटिंग अच्छे से नहीं जानते हैं, तो यूट्यूब पर उपलब्ध बहुत सारी वीडियो उपलब्ध है। किसी भी फ्री वीडियो के माध्यम से आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं । 

Leave a Comment