---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Debit/Credit Card Misuse Alert : कहीं आपका Debit या Credit Card कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा? जल्दी चेक करें

Published vikram on: December 16, 2025
Debit/Credit Card Misuse Alert
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Debit/Credit Card Misuse Alert

Debit/Credit Card Misuse Alert : यदि आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधानी से अपने कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार हम अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड कहीं पर भूल जाते हैं और फिर हमें याद ही नहीं आता कि हमने अपना डेबिट और क्रेडिट कार्ड कहां पर छोड़ा है। हम कार्ड को ब्लॉक भी नहीं करवाते।

शायद आपको अंदाजा नहीं है कि आपके कार्ड की मदद से आपके सारे पैसे खर्च किए जा सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर कोई कर रहा है, तो हमें कैसे पता चलेगा।

बैलेंस कम हो रहा है

हर व्यक्ति डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद बैलेंस जरूर चेक करता है। जब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर रहे है‌ अगर बैलेंस कम दिखाई दे रहा है। 

लेकिन आपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी नहीं किया है। फिर भी आपके कार्ड में बैलेंस कम होता जा रहा है। तो इसका मतलब यह है कि आपके कार्ड का इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति कर रहा है‌।

आपके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन मैसेज रिसीव हुआ

यदि आपके मोबाइल पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल के बाद इनबॉक्स पर आने वाले मैसेज बार-बार आ रहे हैं और आपने कहीं पर भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को स्वाइप नहीं किया है। तो इसका मतलब यह है कि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा आपके कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ट्रांजैक्शंस में हेरा फेरी दिखाई देना

अगर आप काफी सारी पेमेंट करते हैं या फिर आपकी ट्रांजैक्शन काफी सारी होती है‌। तो कई बार हम छोटी-मोटी ट्रांजैक्शन पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर ट्रांजैक्शन पर ध्यान देने पर, अगर आपको कुछ ट्रांजैक्शन ऐसी मिल रही है। जो आपके द्वारा नहीं हुई है। तो आप ऐसी स्थिति में 100% Chances है कि कोई आपके कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हो।

यह भी देखें:- Credit Score से संबंधित सभी सवालों के जवाब यहां जानें

Debit/Credit Card Misuse Alert : डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कोई ओर कर रहा है तो कैसे बचाव करें

अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दे

अगर आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे चोरी किए जा रहे हैं। तो आप तुरंत अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दे । आप ऑनलाइन अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं । 

कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आपको, अपना कार्ड ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा। ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करके और कुछ जानकारी भरकर, आप कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं ।

तुरंत बैंक से संपर्क करें

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड किसी अन्य व्यक्ति के हाथों में लग गया है या कोई आपकी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। तो इस बारे में तुरंत बैंक से संपर्क करें। बैंक के द्वारा तुरंत आपके अकाउंट से संबंधित डिटेल्स निकाली जाएगी। आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अगर खो गया है, तो तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।।

अपने अकाउंट से बैलेंस ट्रांसफर करें

यदि आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कोई अन्य व्यक्ति कर रहा है, तो आप अपने एटीएम से पैसा निकाल कर, अपने पास रख ले। फिर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट से पैसा अपने दूसरे अकाउंट में या फिर अन्य फैमिली मेंबर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दे। ताकि आपके जितने पैसे शेष है, वह कोई निकल ना पाए।

ओटीपी शेयर ना करें

अगर आपके पास बार-बार ओटीपी मैसेज आ रहे है, जो आपके बैंक ट्रांजैक्शन से संबंधित है। तो आप भूल कर भी अपना ओटीपी किसी के साथ भी शेयर ना करें।

यह भी देखें:- Credit Score Kaise Check Kare: क्रेडिट चेक करना ना भूलें 

FAQs

1. बिना इस्तेमाल किए पैसे कट रहे हैं, क्या गड़बड़ है?
हां, ये सीधा संकेत है कि कार्ड कोई और यूज़ कर रहा है।

2. छोटा अमाउंट कटा हो तो भी डरने की बात है?
हां, शुरुआत हमेशा छोटे अमाउंट से ही होती है।

3. OTP आया लेकिन मैंने कुछ नहीं किया?
OTP मत बताइए। तुरंत कार्ड block कराइए।

4. कार्ड कहीं खो गया हो तो क्या करें?
सोचना मत, सीधे बैंक को कॉल करें।

5. देर हो जाए तो नुकसान बढ़ सकता है?
हां, जितनी देर उतना ज्यादा नुकसान।

6. Online shopping से फ्रॉड हो सकता है?
हां, गलत वेबसाइट या लिंक से हो सकता है।

7. बैंक पैसे वापस देता है क्या?
अगर समय पर शिकायत की हो तो कई बार मिल जाते हैं।

8. Debit card ज्यादा risky है या credit card?
दोनों risky हैं अगर लापरवाही हो।

9. Card block करने पर नया मिलेगा?
हां, बैंक नया कार्ड दे देता है।

10. सबसे जरूरी बात क्या है?
OTP, CVV और card number किसी को मत बताना। बस।

Leave a Comment