Credit Card Types
Credit Card Ke Types: आज के समय में क्रेडिट कार्ड बनवाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके अकाउंट की परफॉर्मेंस थोड़ी सी भी अच्छी है, तो आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी। बैंक से कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए, किस तरह का क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही रहेगा। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे कि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं और क्रेडिट कार्ड आपको कौन सा बनवाना चाहिए।
Types Of Credit Card: क्रेडिट कार्ड के प्रकार जानें
| Cashback Credit Card |
| Travel Credit Card |
| Student Credit Card |
| Rewards Credit Card |
| Lifestyle Credit Card |
Travel Credit Card
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, ट्रैवल खर्चों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसे अपने ट्रैवल खर्च आप कम कर सकते हैं। जैसे की जब आप एयर टिकट बुक करेंगे, तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां से आपको कुछ कैशबैक ऑफर मिल जाएगा।
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा को तो सुखद बनता ही है। इसके अलावा यदि किसी कारणवश फ्लाइट छूट जाती है, कैंसिल हो जाती है या फिर चिकित्सा आपात स्थिति आ जाती है। तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड काफी मददगार होता है।
Cashback Credit Card
यदि आप किसी बिल का भुगतान करते हैं या फिर आपको शॉपिंग करते हैं, मूवी की टिकट बुक करते हैं या फिर कुछ भी अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। तो क्रेडिट कार्ड का जब इस्तेमाल करेंगे, तो आपको कैशबैक ऑफर मिलेगा।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी हर स्टूडेंट के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आप स्टूडेंट है,तो आपके स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए। क्योंकि इसके अंतर्गत आपको फीस और अन्य खर्चो पर कुछ ऑफर या डिस्काउंट प्राप्त हो जाता है। कई बार छात्र को फीस का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन उनके पास फीस का भुगतान करने के पैसे नहीं होते। ऐसी स्थिति में आप स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
Lifestyle Credit Car
- लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड आपकी जरूरत से संबंधित होता है। मान लीजिए आप किसी होटल में पार्टी करना चाहते हैं। होटल में खाना खाना चाहते हैं, तो आप जब लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो इसमें आपको होटल के बिल में छूट मिल जाएगी।
- इसके अलावा आपको शॉपिंग पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर छूट मिलेगी।
यदि आपको किसी मूवी टिकट को खरीदना है,तो लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। जहां मूवी के टिकट प्राइस पर छूट मिलेगी।
यह भी देखें: Smart Use of Credit Cards : Credit Card पैसा बचाता है या खर्च बढ़ाता है? सच्चाई आपको चौंका सकती है
Rewards Credit Card
जब भी आपको जरूरत होती है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जितना ज्यादा आप करते हैं,उतने आपको रीवार्ड्स या पॉइंट मिलते हैं।
आप इन रिवॉर्ड या पॉइंट को कैश भी निकाल सकते हैं। कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन पॉइंट से शॉपिंग भी कर सकते हैं।
हमें कौन सा क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए?
हमने आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है । अब यह आपको डिसाइड करना है कि आपकी जरूरत क्या है। अगर आप स्टूडेंट है, तो आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए। ताकि समय पर आप अपनी फीस का भुगतान कर सकें। यदि आप कहीं घूमना चाहते हैं, ट्रैवल करना चाहते हैं,तो आपको ट्रैवल क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए। ताकि आपको कम से कम टिकट प्राइस का भुगतान करना पड़े और ट्रैवल खर्च भी कम हो जाए।
यह भी देखें: Debit/Credit Card Misuse Alert : कहीं आपका Debit या Credit Card कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा? जल्दी चेक करें
FAQs
Q1. क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं?
कई तरह के होते हैं, हर जरूरत के हिसाब से।
Q2. Cashback Credit Card किसके लिए सही है?
जो रोज़ शॉपिंग, बिल या ऑनलाइन पेमेंट करता है।
Q3. Travel Credit Card कौन ले?
जो घूमता है, फ्लाइट बुक करता है, होटल में रहता है।
Q4. Student Credit Card क्यों बनाया जाता है?
फीस और छोटे खर्च संभालने के लिए।
Q5. Lifestyle Credit Card किसे लेना चाहिए?
जो होटल, मूवी और शॉपिंग पर खर्च करता है।
Q6. Rewards Credit Card का फायदा क्या है?
जितना खर्च, उतने पॉइंट।
Q7. Reward Points का क्या करते हैं?
शॉपिंग में लगते हैं या कैश में बदल जाते हैं।
Q8. क्या हर कार्ड सबके लिए सही होता है?
नहीं, जरूरत के हिसाब से लेना चाहिए।
Q9. एक से ज्यादा कार्ड रखना ठीक है?
हां, अगर संभाल सकते हो।
Q10. सबसे सही कार्ड कैसे चुनें?
जो खर्च रोज़ का है, वही कार्ड लो।