---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Credit Card Interest : Credit Card इस्तेमाल करने से पहले जानें, कितना लगता है Interest, वरना छोटी गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

Published vikram on: December 20, 2025
Credit Card Interest
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Credit Card Interest


Credit Card Use: आज के समय में प्रत्येक बैंक के द्वारा ग्राहक के अकाउंट की अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर, क्रेडिट कार्ड की फैसिलिटी दी जाती है। अक्सर हम पैसों के लालच में क्रेडिट कार्ड ऑफर को एक्सेप्ट कर लेते हैं और क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हम सावधानी नहीं बरतते। जिस कारण हमें क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा चार्ज और सोच से भी ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि आप भी क्रेडिट कार्ड के बोझ में ना दब जाएं।

Charge High Interest On Pending Bill / EMI

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और क्रेडिट कार्ड की इंस्टॉलमेंट या फिर बिल बन जाने के बाद,आप पूरी अमाउंट का भुगतान न करके कुछ अमाउंट का ही भुगतान करते हैं। तो ऐसे में पेंडिंग अमाउंट पर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट लगता है। मान लीजिए आपको क्रेडिट कार्ड बिल के ₹20000 का भुगतान करना है। लेकिन किसी कारणवश अपने 10000 का भुगतान किया है । तो अब जो ₹10000 बैलेंस से रह जाएगा, इस पर 35% से 45% तक इंटरेस्ट लगाया जा सकता है।

GST Charges

क्रेडिट कार्ड की पेंडिंग पेमेंट पर आपको पेनल्टी या फाइन का भुगतान तो करना ही पड़ेगा। इसके अलावा 18% जीएसटी भी चार्ज किया जाता है। यानी ₹10000 की राशि पर 1800 आपका जीएसटी बन जाएगा।

Late Payment Charges

जैसे क्रेडिट कार्ड का बिल बनता है, तो एक ड्यू डेट जारी की जाती है। उस ड्यू डेट पर बिल का भुगतान होना जरूरी होता है। अगर किसी कारण से आप ड्यू डेट पर बिल का भुगतान नहीं कर पाएंगे,तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी होगी और अलग-अलग अमाउंट पर अलग-अलग लेट पेमेंट चार्ज लगते हैं। चलिए टेबल के माध्यम से जान लेते हैं। 

Amount Penalty 
Less Than 100 Nil
100 To 500 100
501 To 5000400
5001 To 10000500
More Than 10000750



Extra Charges On Over Limit

प्रत्येक बैंक के द्वारा जब क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है, तो उसकी एक लिमिट होती है। जितनी लिमिट क्रेडिट कार्ड की होगी, उतनी ही लिमिट तक आप पैसे खर्च कर सकते हैं। लेकिन कई बैंक ऐसे होते हैं, जो ओवर लिमिट की सुविधा भी देते हैं।

यानी कि आप क्रेडिट कार्ड से थोड़ी अतिरिक्त राशि निकाल सकते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में आपको चार्ज देना होगा। कम से कम ओवरड्राफ्ट चार्ज ₹500 होते हैं। अलग-अलग बैंक के ओवर लिमिट चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं। 

यह भी देखें: Credit Card Statement : बैंक ऐप, ईमेल और SMS से कैसे चेक करें? जानें आसान तरीका

Foreign Currency Mark Up Fee

यदि आप आप क्रेडिट कार्ड से भारत के किसी भी शहर में पेमेंट करेंगे, तो Foreign Currency Mark Up Fee आपको नहीं देनी होंगी। लेकिन कई बार जब हम फॉरेन करेंसी में डील करते हैं, तो उस समय फॉरेन करंसी मार्क अप चार्ज भी लगाए जाते हैं। जो की अलग-अलग बैंक के अलग-अलग हो सकते हैं। यह चार्ज 2% से 4% तक हो सकते हैं। 

Credit Card Foreign Currency Mark Up Fee 
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड2% On Transaction 
एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्डOn Transaction Amount 3.5 %
SBI कार्ड इलीटOn Transaction Amount 1.99%
सिटी रिवार्ड्स क्रेडिट कार्डOn Transaction Amount  3.5%

FAQs

Q1. Credit Card पर Interest कब लगता है?
जब आप पूरा बिल समय पर नहीं भरते।

Q2. पूरा बिल न भरें तो क्या होता है?
जो पैसा बचता है, उस पर भारी Interest लग जाता है।

Q3. Credit Card का Interest कितना होता है?
लगभग 35% से 45% सालाना तक।

Q4. Minimum Amount भरने से Interest बंद हो जाता है?
नहीं। Interest चलता रहता है।

Q5. Late Payment करने पर क्या लगता है?
Late Fee + Interest + GST।

Q6. GST कितना लगता है?
Interest और Penalty पर 18% GST।

Q7. Over Limit करने पर क्या चार्ज लगता है?
हां, ₹500 या उससे ज्यादा चार्ज लग सकता है।

Q8. Foreign Transaction पर extra charge लगता है?
हां, 2% से 4% तक Foreign Markup Fee।

Q9. Credit Card का Interest कैसे बचाएँ?
हर महीने पूरा बिल समय पर भरो।

Q10. सबसे बड़ी गलती क्या होती है?
“अभी Minimum Amount भर देते हैं” सोच लेना।

यह भी देखें: Credit Card Types : कौन-सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही है? जानें

Leave a Comment