---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Credit Card Statement : बैंक ऐप, ईमेल और SMS से कैसे चेक करें? जानें आसान तरीका

Published vikram on: December 19, 2025
Credit Card Statement
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Credit Card Statement


Credit Card Statement Kaise Check Kare: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो हम सभी करते ही हैं। लेकिन हमें क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि हमें क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट ही चेक नहीं करनी आती है। अगर आपको जानना है, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करें(Credit Card Statement Kaise Check Kare), तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Credit Card Statement Kaise Check Kare Online Or Offline

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमें काफी चीजों का ध्यान रखना होता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमें स्टेटमेंट चेक करनी भी आनी चाहिए। अगर आपको जानकारी नहीं है,तो बता दें।

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को अब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं या फिर जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आप यूज कर रहे हैं, उसे बैंक की एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

Credit Card Statement Kaise Check Kare: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को कैसे चेक करें, जानें Step By Step

  • चाहे आपका क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक का हो, आप ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक करने के लिए सबसे पहले, आप नेट बैंकिंग अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • आप चाहे तो नेट बैंकिंग के लिए बैंक की एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप वेबसाइट पर भी नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग लोग इन के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड को भरने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में जाना होगा।
  • वहां पर आपको विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आपको स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको, अब तिथि और महीना दोनों भरना होगा।
  • इसके पश्चात स्टेटमेंट जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ओपन हो जाएगी।
  • आप इस स्टेटमेंट को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
  • आप नेट बैंकिंग या फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन में इसी प्रकार से जानकारी भरकर अपनी स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं।

Why Is Credit Card Statement Important?

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो हर क्रेडिट कार्ड धारक के लिए स्टेटमेंट के बारे में सब कुछ जानना जरूरी है। जब आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया होगा, तो बिल डेट पर और ड्यू डेट से पहले विभिन्न प्रकार के नोटिफिकेशन आपने देखे होंगे। उसमें विभिन्न प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे बिल डेट, ड्यू डेट, मिनिमम अमाउंट, पेनल्टी और अन्य।

अगर आपको यही पता नहीं होगा की स्टेटमेंट में लिखे शब्दों का क्या मतलब है,तो आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुका पाएंगे और आपको पेनल्टी लग जाएगी।

Credit Limit: किसी भी क्रेडिट कार्ड में जितनी मैक्सिमम अमाउंट खर्च करने के लिए दी जाती है,उसे क्रेडिट लिमिट कहा जाता है। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती है। कस्टमर के अकाउंट की, परफॉर्मेंस के आधार पर यह लिमिट तय होती है।

Bill Date : जब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो सभी बैंक की बिल डेट होती है। यानी कि उस तारीख को आपका बिल बनाया जाता है। कितनी अमाउंट आपने खर्च की है और कहां-कहां पर खर्च की है, अमाउंट निकली जाती है।

Payment Due Date
जिस तारीख को आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है, उसे Payment Due Date कहा जाता है।

Outstanding Balance
बिल डेट पर आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड की खर्च की गई राशि की गणना की जाती है। जितनी राशि आपने खर्च की है, उसे आपको बिल की Payment Due Date पर चुकाना होता है और इसे ही आउटस्टैंडिंग बैलेंस कहते हैं।

Minimum Amount
ड्यू डेट पर जितनी राशि का भुगतान करना होता है, कई बार कस्टमर इतनी राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं। तो कुल राशि में से मिनिमम अमाउंट अगर कस्टमर भर दे, तो उस पर पेनल्टी नहीं लगाई जाती है।

यह भी देखें: Credit Card Types : कौन-सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही है? जानें

FAQs

Q1. Credit Card Statement क्या होती है?
ये पूरी लिस्ट होती है कि आपने कार्ड से कहाँ-कहाँ और कितना खर्च किया।

Q2. Credit Card Statement कहाँ देख सकते हैं?
बैंक ऐप, नेट बैंकिंग, ईमेल या SMS से।

Q3. क्या हर महीने स्टेटमेंट चेक करना जरूरी है?
हां, वरना गलत चार्ज या extra खर्च पकड़ में नहीं आता।

Q4. Bank App से स्टेटमेंट कैसे देखें?
ऐप खोलो → क्रेडिट कार्ड → स्टेटमेंट → महीना चुनो।

Q5. Email से स्टेटमेंट कैसे मिलती है?
बिल बनने पर बैंक खुद PDF स्टेटमेंट ईमेल कर देता है।

Q6. SMS में क्या जानकारी आती है?
बिल अमाउंट, ड्यू डेट और मिनिमम अमाउंट की जानकारी।

Q7. Bill Date और Due Date में फर्क क्या है?
Bill Date = बिल बनने की तारीख
Due Date = बिल भरने की आख़िरी तारीख

Q8. Outstanding Balance क्या होता है?
जितना पैसा आपको पूरा चुकाना है।

Q9. Minimum Amount भरने से क्या होगा?
पेनल्टी नहीं लगेगी, लेकिन ब्याज लगता रहेगा।

Q10. स्टेटमेंट न देखने से क्या नुकसान है?
लेट पेमेंट, पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर खराब।

यह भी देखें: Debit/Credit Card Misuse Alert : कहीं आपका Debit या Credit Card कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा? जल्दी चेक करें

Leave a Comment