Eco-Friendly Event Confetti Maker
Eco-Friendly Event Confetti Maker: आपने देखा होगा जब भी कोई शादी या पार्टी होती है,तो सेलिब्रेशन करने के लिए कंफेटी का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी खुशियों को यादगार बनाने के लिए सेलिब्रेशन भी जरूरी है। लेकिन खतरनाक रंग और प्लास्टिक से बने Confetti हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। इसके अलावा एनवायरमेंट को भी नुकसान पहुंचता है।
आज इसी प्रोडक्ट को लेकर हम एक बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। क्यों ना आप इको फ्रेंडली सेलिब्रेशन आइटम बनाएं। जिससे आप पैसा तो कमाएं ही और आपके काम के कारण लोग आपकी इज्जत भी करेंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से Eco-Friendly Event Confetti Maker के बारे में जानने वाले हैं। ए टू ज सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगी कि कैसे Eco-Friendly Event Confetti Maker बिजनेस को शुरू करें, कितना पैसा कमा सकते हैं और पूरी प्रक्रिया क्या है।
Eco-Friendly Event Confetti क्या होता है?
सेलिब्रेशन करने के लिए जिस कंफेटी का इस्तेमाल किया जाता है, वह केमिकल भड़कीले एवं रासायनिक रंग और प्लास्टिक से बनी होती है। जिससे सेहत का तो नुकसान होगा ही। एनवायरनमेंट का भी नुकसान है। इसीलिए आज के समय में इको फ्रेंडली कंफेटी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है।
आप फूल, पत्ते, कागज के टुकड़े और खुशबूदार प्राकृतिक रंग का इस्तेमाल करके एक बढ़िया नेचुरल कंफेटी बना सकते हैं और इसे अच्छे दाम पर मार्केट में बेच सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि इसके डिमांड तो ज्यादा है ही। बाकी एक यूनिक प्रोडक्ट होने के कारण लोग आपको इज्जत भी देंगे।
Eco-Friendly Event Confetti बनाकर पैसा कैसे कमाए?
इको फ्रेंडली कंफेटी बनाकर आप काफी पैसा कमा सकते हैं। इस प्रोडक्ट को बनाना भी काफी ज्यादा आसान होता है। अगर आप इस प्रोडक्ट को बनाना सीख लेते हैं, तो सच में आपका यह बिजनेस बहुत ज्यादा अच्छा चलेगा।
आपको मैन्युअल या फिर अन्य कटिंग मशीन चलानी आनी चाहिए। इसके अलावा ड्रायर पैकिंग मशीन आदि का इस्तेमाल करके आप फूल , पत्ते, नेचुरल रंग और कागज के टुकड़ों से एक बेहतरीन कंफेटी बना सकते हैं।
इको फ्रेंडली कंफेटी बनाने के लिए क्या सामान जरूरी है?
इको फ्रेंडली कंफेटी बनाने के लिए मैन्युअल या फिर इलेक्ट्रिक कटिंग मशीन, पैकिंग या सीलिंग मशीन, कच्चा माल जैसे की फुल पेपर और पत्ते, लेबल या फिर ब्रांड नेम की सामग्री, खुशबू और नेचुरल रंग, इसके अलावा प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए लोगों तक जान पहचान बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग की भी आवश्यकता होगी।
इसके लिए आपके स्टाफ हायर करना पड़ेगा या फिर लैपटॉप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप खुद मार्किंग कर सकते हैं।
इको फ्रेंडली कंफेटी बनाकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
इको फ्रेंडली कंफेटी बनाकर आप काफी पैसा कमा सकते हैं । इस प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। मार्केट में यह प्रोडक्ट ₹200 का आराम से बिकता है और इसकी कास्ट के बात करें, तो एक पीस को बनाने के लिए आपका 50 से 60 रुपए ही खर्च आएगा ।
यानी एक पीस पर आपको कम से कम ₹150 बच जाएगा। अगर आप महीने में 100 पीस बेचते हैं,तो 1.5 लाख का बिजनेस आप हर महीने कर सकते हैं । बाकी डिमांड के4 हिसाब से सेल काम ज्यादा हो सकती है।
कंफेटी बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगी
इस प्रोडक्ट का बिजनेस अगर आप करना चाहते हैं, तो शुरुआत में आपको 15000 से 25000 तक निवेश करने पड़ सकते हैं। इको फ्रेंडली कंफेटी बनाने के लिए आपको पेपर कटिंग मशीन, फुल पत्ते, नेचुरल रंग और कुछ पैकिंग मैटेरियल की आवश्यकता होगी। जो कि इतने पैसों में आ जाएगा।
आप छोटे स्तर पर पहले इस बिजनेस को शुरू करें। आसपास की दुकानों से आर्डर ले और उन्हें माल सप्लाई करें। जैसे-जैसे आपके ऑर्डर बढ़ते रहेंगे, वैसे आपका बिजनेस Grow हो जाएगा।